Ujjain Case: उज्जैन की पीड़ित Minor Girl मर जाती अगर..डॉक्टर ने क्या बताया | Bharat | वनइंडिया हिंदी

2023-09-30 51

Ujjain Case: उज्जैन में 12 साल की मासूम (Ujjain 12 Years old Girl) के साथ जो हुआ उसे सुनकर देश सदमे में भी है और शर्मसार भी है। एक ऑटो ड्राइवर (Ujjain Auto Driver) भरत सोनी (Bharat Soni) ने बच्ची को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया और उसे यूं ही मरने के लिए घायल लहु-लुहान अवस्था में छोड़ गया। महाकाल की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में वो मासूम आधे कपड़ों में लहु-लुहान सड़कों, गली मोहल्लों में मदद के लिए भटकती रही,. इस उम्मीद में कि कोई तो होगा जो उसकी सहायता के लिए आगे आएगा। बदन से खून बहता जा रहा था और वो बस यूं ही बेसुध सी होकर बस चले जी रही थी। दंडी सेवा आश्रम (Dandi Seva Ashram) के पुजारी राहुल शर्मा (Pujari Rahul Sharma) ने जब बच्ची को ऐसी मरणासन्न और दिल-ओ-दिमाग को झकझोर देने वाली अवस्था में देखा तो उन्होंने उसे पुलिस (Police) की मदद से तत्काल अस्पताल में पहुंचाया। जहां बच्ची (Ujjain Girl) का इलाज अभी भी जारी है। उसका इलाज कर रहे सीनियर डॉक्टर ने बच्ची की हेल्थ अपडेट जारी की है। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची अपनी साथ हुई दरिंदगी के कारण गंभीर रुप से घालल हो गई थी। उसके शरीर से काफी मात्रा में बल्ड-लॉस भी हुआ था। उनकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए उसका ऑपरेशन किया गया है। लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर ही बनी हुई है।

Ujjain Case, Ujjain Case Update, Ujjain Case Latest News, Ujjain Girl, Ujjain Girl Case, Ujjain Minor Girl Case, 12 Year Girl in Ujjain, Ujjain 12 Year Old Girl, Doctor on Ujjain Case, Bharat Soni, Who is Bharat Soni, Bharat Soni Father, Raju Soni, Bharat Soni Family, Ujjain Police Arrest Accused, Ujjain Auto Driver, Ujjain News, Madhya Pradesh news, उज्जैन केस, भरत सोनी, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#UjjainCase #UjjainCaseUpdate #UjjainCaseLatestUpdate #UjjainGirl #UjjainGirlCase #UjjainMinorGirlCase #12YearGirlinUjjain #Ujjain12YearOldGirl #DoctorOnUjjainCase #BharatSoni #WhoIsBharatSoni #BharatSoniFather #RajuSoni #BharatSoniFamily #IPSsachinSharma #UjjainPoliceArrestAccused #UjjainAutoDriver #Ujjain #MadhyaPradesh #oneindiahindi

Videos similaires